Posted by admin on Jan 31, 2018 in
Exclusive News,
Latest News |
0 comments
इटली में रिलीज होने वाली पहली भोजपुरी फ़िल्म होग “सईयां ई रिक्शावाला” । शराबबंदी,प्रौढ़ शिक्षा,नारी सशक्तिकरण जैसे ज्वलंत मुद्दों के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाली भोजपुरी फीचर फिल्म “सईयां ई रिक्शावाला” इटली में रिलीज होने वाली पहली भोजपुरी फ़िल्म होगी।उक्त बातों की जानकारी “चौहर” फेम बॉलीवुड अभिनेता एवम फ़िल्म में नायक की केंद्रीय भूमिका निभाने वाले अमित कश्यप ने उक्त फ़िल्म के संगीत जारी करने के उपरांत दी।श्री कश्यप के अनुसार भोजपुरी फिल्मों का देश विदेश में विस्तार इस भाषा की खूबसूरती को बयां करती है और पूरे संसार के लोग इस भाषा की मिठास की ओर आकर्षित हो रहे हैं। पिछले दिनों देश की भिन्न- भिन्न जगहों से आये कलाकारों को मशहूर करने वाली कंपनी एस.आर.के.म्यूजिक ने “सईयां ई रिक्शावाला” का संगीत जारी किया जहाँ मनोरंजन क्षेत्र के कई दिग्गज मौके पर उपस्थित हुए।म्यूजिक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रौशन सिंह,चर्चित अभिनेता राजन मोदी,मांझी द माउंटेनमेन फेम राइटर वरदराज स्वामी,टी. वी.स्टार फूल सिंह,मैथिली फिल्मों के स्टार राहुल सिन्हा,बॉलीवुड अभिनेता ब्रजेश झा,फ़िल्म निर्देशक रघुबीर सिंह,रूपक शरर आदि ने संयुक्त रूप से फ़िल्म का संगीत जारी करते हुए सभी सातों गानों को कर्णप्रिय और रौचक बताया।मौके पर हीरो अमित कश्यप,खलनायक की भूमिका निभाने वाले विवेकानंद झा,सिनेमेटोग्राफर अनिल भंडारी सहित फ़िल्म से जुड़े कई कलाकार उपस्थित थे।बताते चलें कि राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी बेगूसराय के बैनर तले बनी इस बहुचर्चित भोजपुरी फ़िल्म के निर्माता ज्योति एन सिंह,निर्देशक आर.बी.सिंह हैं जबकि कथा अरविंद पासवान,पटकथा-संवाद बिदेशी शर्मा-भोला बसंत,गीत प्रफुल्ल मिश्रा,रामा मौसम,आर के दिवाकर,सैनी संझा,दीपक दिलकश संगीत पंडित सुनील पाठक,छायांकन अनिल भंडारी,नृत्य निर्देशन शशि साहनी,एक्शन अनिल कुमार तांती का है।मुख्य कलाकारों में अमित कश्यप,खुशबू पांडे,विवेकानंद झा,अनिल पतंग,अरुण शांडिल्य,राकेश महंथ,अजय अनंत,रंजीत गुप्त,पंकज गौतम,देवानंद सिंह,संजीव पहलवान,रंजन कुमार,कमलेश कंचन,भारतभूषण इंडिया,लता सिंह,मोना सिंह,लवली सिंह,मोना सिंह,चांदनी मिश्रा आदि हैं।फ़िल्म के मार्च में प्रदर्शित होने की संभावना है। —-Akhlesh Singh...